Corona in Maharashtra: CM Udhhav Thackrey बोले-अभी और बढ़ेगा कोरोना का प्रकोप | वनइंडिया हिंदी

2020-05-24 828

Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray has said that the outbreak of the virus in the already badly affected state of Corona will increase further in the coming days. There is no need to panic about it. Everyone has to be ready for this fight. For this, the government is ready to work to every extent. CM Uddhav Thackeray, while addressing the public on Sunday, said, 'Many people are still not following the rule in lockdown. It was earlier said that by the end of May, up to one and a half lakh patients in Maharashtra could be corona patients. Such a warning was given. But we could control it and did not let it grow. Everyone is fiercely competing against Corona. In the coming days, more corona patients will increase. But there is no need to fear.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि पहले ही कोरोना से बुरी तरह से प्रभावित राज्य में इस वायरस का प्रकोप आने वाले दिनों में और बढ़ेगा। इसे लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। सभी को इस लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा। इसके लिए सरकार हर हद तक काम करने को तैयार है।सीएम उद्धव ठाकरे ने रविवार को जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'लॉकडाउन में अभी भी तमाम लोग नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। पहले कहा गया था की मई के अंत तक महाराष्ट्र में डेढ़ लाख तक कोरोना के मरीज हो सकते हैं। ऐसी चेतावनी दी गई थी। लेकिन हम इसे काबू कर पाए और इतना नहीं बढ़ने नहीं दिया। सभी लोग कोरोना से डटकर मुकाबला कर रहे हैं। आने वाले दिनों में कोरोना के और भी मरीज बढ़ेंगे। लेकिन डरने की जरूरत नहीं है।'

#Coronavirus #UddhavThackrey #Maharashtra

Videos similaires